समाधान भारत:-किन्नौर जिले की सांगला तहसील की पंचायत थैमगारंग के बलिदानी नायक पुष्पेंद्र पुत्र महेंद्र नेगी का गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग उनकी अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद रहे। पुष्पेंद्र नेगी की पत्नी कीर्ति ने भावुक होकर सैल्यूट कर अपने बलिदानी पति को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह हमेशा उनके नाम के साथ जीवन बिताएंगी और अपने साथ किसी और का नाम जुड़ने नहीं देंगी।
यह भी पढ़े:-https://samadhaanbharat.com/highshiftinofficedharamshala-asks-governmentresponsehearing/
किन्नौर जिले की सांगला तहसील की पंचायत थैमगारंग के बलिदानी नायक पुष्पेंद्र पुत्र महेंद्र नेगी का गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद थे। पुष्पेंद्र नेगी की पत्नी कीर्ति ने भावुक सैल्यूट के साथ अपने बलिदानी पति को अंतिम विदाई दी और कहा कि वह हमेशा उनके नाम के साथ जीवन बिताएंगी और अपने साथ किसी और का नाम नहीं जुड़ने देंगी। पूरे क्षेत्र में उनकी शहादत को सम्मानित किया गया और उनके परिवार को सांत्वना दी गई।