एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम 10 रुपये बढ़ाए गए, सामान्य सीमेंट स्थिर।

एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम 10 रुपये बढ़ाए गए, सामान्य सीमेंट स्थिर।

0
9

समाधान भारत:-बरसात के मौसम में एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। अब तक 490 रुपये में मिलने वाला एक बैग एसीसी गोल्ड सीमेंट 500 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं, सामान्य सीमेंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और उसका एक बैग 440 रुपये में ही मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, बरसात के दौरान लोग एसीसी गोल्ड सीमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण इसकी कीमतों में वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़े :-https://samadhaanbharat.com/education-minister-furious-over-apple-cuttingupper-shimlaaction-being-takencourt-orders/

बरसात के मौसम में एसीसी गोल्ड सीमेंट की कीमतों में 10 रुपये का इजाफा हुआ है। अब 490 रुपये वाला एक बैग एसीसी गोल्ड सीमेंट 500 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं, सामान्य सीमेंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो अभी भी 440 रुपये प्रति बैग पर ही बनी हुई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, बरसात के दौरान लोग ज्यादा मजबूती और टिकाऊपन के कारण एसीसी गोल्ड सीमेंट का इस्तेमाल बढ़ा देते हैं, जिससे इसकी मांग में तेजी आई है और कीमतें बढ़ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here