एशियन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप: टीम इंडिया की कमान बिलासपुर की कनिष्का को, हिमाचल की सात बेटियां होंगी शामिल।

एशियन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप: टीम इंडिया की कमान बिलासपुर की कनिष्का को, हिमाचल की सात बेटियां होंगी शामिल।

0
5

समाधान भारत:-चीन में 18 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाली 11वीं एशियन वुमन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप में हिमाचल की सात बेटियों को टीम इंडिया में जगह मिली है। बिलासपुर की कनिष्का को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। भारतीय टीम 15 जुलाई को चीन के जिंगगांगशान शहर के लिए रवाना होगी, जहां कनिष्का के नेतृत्व में टीम दमखम दिखाएगी। हिमाचल की इन खिलाड़ियों का चयन प्रदेश में खेल प्रतिभा को नए आयाम देने वाला साबित होगा।

यह भी पढ़े:-https://samadhaanbharat.com/fraudrswith-fake-gold-jewellerynaidun-police-arrestedaccused/

चीन में 18 से 27 जुलाई तक होने वाली 11वीं एशियन वुमन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप में भारतीय युवा महिला टीम की कप्तानी पहली बार बिलासपुर की कनिष्का को सौंपी गई है। कनिष्का के साथ हिमाचल की सात बेटियां भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय टीम 15 जुलाई को चीन के जिंगगांगशान शहर के लिए रवाना होगी, जहां कनिष्का के नेतृत्व में टीम दमखम दिखाएगी। यह अवसर हिमाचल की खेल प्रतिभाओं के लिए गर्व की बात है, क्योंकि टीम में शामिल सात खिलाड़ी प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here